Morning Bihar
News articles published in Bihar

गोपालगंज: जिले के इस प्रखंड में कोरम के अभाव में नहीं हो पाई पंचायत समिति की बैठक, सियासत तेज

प्रखंड प्रमुख के चुनाव में निकटतम प्रतिद्वंदी रह चुकी सिरसा मानपुर पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 15 की सदस्या उर्मिला देवी ने कहा कि अधिकांश सदस्य बैठक कर दिए बहिष्कार, अधिकारियों ने कहा बैठक की सभी पंचायत समिति सदस्यों व मुखिया को भेजी गई थी सूचना

0 496

- sponsored -

- sponsored -

गोपालगंज: जिले अंतर्गत बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को आयोजित होने वाली पंचायत समिति की बैठक कोरम पूरा नहीं होने पर नहीं हो पाई। निर्धारित समय से बैठक में शामिल होने के लिए अधिकारी से लेकर कुछ जनप्रतिनिधि तक सभागार में पहुंच गए। लेकिन बैठक शुरू होने के लिए जितने सदस्यों की जरूरत थी। उतने सदस्य शामिल नहीं हो सके। कुछ पदेन सदस्यों का कहना था कि पंचायत समिति की बैठक से संबंधित सूचना उन्हें नहीं मिल पाई थी। इस वजह से वे नहीं पहुंच पाए। इसके लिए वे अधिकारी को जिम्मेदार ठहरा रहे थे। वहीं अधिकारियों का कहना था कि बैठक की सूचना सभी पंचायत समिति सदस्यों व मुखिया को भेजी गई थी।

- sponsored -

- sponsored -

प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अनवार अहमद एवं प्रखंड प्रमुख अदिति देवी ने कहा कि कोरम पूरा नहीं होने की स्थिति में बैठक स्थगित कर दी गई। पंचायत समिति की बैठक स्थगित होने के बाद सियासत तेज हो गई है। प्रखंड प्रमुख के चुनाव में निकटतम प्रतिद्वंदी रह चुकी सीरसा मानपुर पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 15 की सदस्या उर्मिला देवी ने कहा कि अधिकांश सदस्य बैठक का बहिष्कार कर दिए। इस वजह से बैठक का कोरम पूरा नहीं हो सका। उर्मिला देवी ने कहा कि पंचायत समिति के अध्यक्ष एवं सचिव की उपेक्षापूर्ण नीति के कारण सदस्यों ने बैठक में जाने से बहिष्कार कर दिया था। प्रमुख व बीपीआरओ ने सदस्यों के साथ उपेक्षापूर्ण नीति जैसे आरोप को बेबुनियाद बताया।

बैठक में शामिल होने के लिए एमएलसी राजीव कुमार व विधायक प्रेमशंकर प्रसाद यादव भी पहुंचे थे। दोनों नेताओं ने पंचायत प्रतिनिधियों से आपसी ताल-मेल बनाकर इलाके का विकास करने की अपील की। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि कोरम पूरा न होने के कारण बैठक स्थगित की गई। इसके लिये पुनः तिथि निर्धारित कर बैठक का आयोजन किया जाएगा। मौके पर बीईओ आशा कुमारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह, एमओ रविंद्र कुमार राय, बिजली विभाग के जेई प्रकाश कुमार सिंह, अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.