बैकुंठपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैकुंठपुर में सोमवार को जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ सुषमा सरन ने डेंगू के मरीजों के ईलाज के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान अस्पताल के साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया गया। बताया जाता है कि फिलहाल बरसात का मौसम है।
इस मौसम में अक्सर लोग बुखार से पीड़ित हो रहे हैं। लगातार मौसम में हो रहे परिवर्तन के कारण भी लोग बीमार पड़ रहे हैं। इस प्रकार से मरीजों में होने वाले बुखार में सबसे ज्यादा डेंगू के मामले देखने को मिल रहे हैं। यह स्वास्थ्य विभाग के लिए बहुत ही गंभीर मामला है। इस लिहाज से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कान खड़ा होना लाजमी है।
इस वजह से प्रखंड से लेकर जिला स्तर के स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी हरकत में आ गए हैं। इसका प्रमाण सोमवार को बैकुठपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिला। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैकुंठपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि डेंगू के मरीज के इलाज़ हेतु इस अस्पताल में दो बेड का डेंगू वार्ड बनाया गया है। इसका निरीक्षण करने जिला मलेरिया पदाधिकारी भी पहुंची थी।