Morning Bihar
News articles published in Bihar

गोपालगंज: जनसंवाद कार्यक्रम में डीएम बोले, कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर करें विकास

बैकुंठपुर के रेवतीथ खेल मैदान व महम्मदपुर पंचायत सरकार भवन परिसर में आयोजित की गई जनसंवाद कार्यक्रम, जिले में अबतक हुई विकास कार्यों पर की गई चर्चा

0 670

- sponsored -

- sponsored -

गोपालगंज: सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ लेकर ग्रामीण अपना विकास करें। शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, बिजली, आवास सहित अन्य सुविधा सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है। यह बातें डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को बैकुंठपुर प्रखंड के श्रीयोगेंद्र ऋषिकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेवतिथ के मैदान में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। दीप प्रज्वलित कर डीएम सहित अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम का आगाज किया। उसके बाद एक-एककर सभी विभागों के पदाधिकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के बीच साझा किया।

- sponsored -

- sponsored -

डीएम ने कहा कि पटना जाने वाली स्टेट हाईवे 90 अब फोरलेन के रूप में विकसित होगा। शीघ्र ही इस योजना की निविदा कराई जाएगी। फोरलेन सड़क बनने के बाद तटबंधों को मजबूती मिलेगी। इससे बाढ़ की समस्या का स्थाई तौर पर निदान होगा। उन्होंने कहा कि बंगराघाट में अगले माह ओपी थाना खुलेगा। इससे अपराध नियंत्रण में सहूलियत होगी। सत्तरघाट में करीब एक किलोमीटर लंबी गंडक नदी पर जल प्रवाह के लिए पुल का निर्माण अंतिम चरण में चल रहा है। डुमरियाघाट पुराने पुल की मरम्मत पूरा कर लिया गया है। इससे आवागमन में लोगों को सुविधा हो रही है। राम- जानकी फोरलेन सड़क का निर्माण होने से हजारों लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि 75 करोड़ की लागत से थावे मंदिर का विकास शुरू हो गया है। गन्ना किसानों के लिए चीनी मिल होकर थावे तक जाने के लिए बाईपास का निर्माण प्रस्तावित है। डीएम ने कहा कि बैकुंठपुर में जीएनएम स्कूल, पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई कॉलेज सहित अन्य सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने जिले में अब तक हुई विकास कार्यों पर चर्चा की। सिधवलिया प्रखंड क्षेत्र के महम्मदपुर पंचायत सरकार भवन परिसर में भी जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए किसी तरह के शिकायत का अविलंब निपटारा कराने के लिए जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया। इस दैरान उन्होंने आम लोगों का सुझाव भी लिया।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.