गोपालगंज: जिले में चोरी के स्कॉर्पियो से शराब का कारोबार करने वाले दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इनकी गिरफ्तार नगर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र नगर बस स्टैंड के पास से हुई। बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली कि राजेन्द्र नगर बस स्टैंड के पास चोरी के स्कॉर्पियो के साथ शराब माफिया अपने कारोबार के सिलसिले में पहुंचे हैं।
सूचना के आधार पर नगर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजेन्द्र नगर बस स्टैंड के पास छापेमारी कर चोरी के स्कॉर्पियो पर सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में पुरानी चौक वार्ड संख्या 17 निवासी व शराब माफिया राजकुमार सिंह एवं सिवान जिले अंतर्गत बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह निवासी एहसानुल हक शामिल थे।
गिरफ्तार दोनों शराब कारोबारियों के खिलाफ प्राथमिकी कर उन्हें न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब माफिया राजकुमार सिंह ने पूछताछ के क्रम में चोरी के स्कॉर्पियो से शराब का कारोबार करने की बात स्वीकार की। छापेमारी दल में एसआई मनोज कुमार सिंह सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।