Morning Bihar
News articles published in Bihar

गोपालगंज: चोरी की बाइक व दो मोबाइल के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप

0 119

- sponsored -

- sponsored -

गोपालगंज: गोपालगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर गोपालपुर थाना प्रभारी सुभाष कुमार पासवान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खालगांव शिव मंदिर के समीप छापेमारी कर चोरी की बाइक और दो मोबाइल फोन के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान रितेश उर्फ भूटेली के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी लंबे समय से चोरी की घटनाओं में संलिप्त था और इसकी तलाश की जा रही थी। मौके पर पुलिस ने जब्त बाइक और मोबाइल को सुरक्षित रख लिया है तथा अभियुक्त से गहन पूछताछ की जा रही है।

- sponsored -

- sponsored -

एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि थाना क्षेत्र में अपराध और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई, जिसमें थानाध्यक्ष के त्वरित कदम से पुलिस को सफलता मिली।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नवागत थाना प्रभारी की सक्रियता और तेज़ कार्रवाई से क्षेत्र के असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में ऐसी कार्रवाइयां और तेज़ की जाएंगी ताकि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा न जा सके।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.