गोपालगंज: जिले अंतर्गत बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मंगरु छपरा गांव में चोरी का विरोध करने पर रामाशंकर साह की पत्नी मुन्नी देवी की जमकर पिटाई कर दी गई। इस संबंध में घायल मुन्नी देवी ने स्थानीय थाने में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी कराई है। प्राथमिकी में पीड़ित महिला ने कहा है कि तीन अक्टूबर की रात वह घर में अकेली सोई थी।
इस बीच तीन युवक उसके घर में प्रवेश कर गए। घर के अंदर बक्से में रखे गए ताला तोड़कर करीब एक लाख रुपए मूल्य से अधिक की सोना-चांदी के जेवर व नगदी चोरी कर ली गई। ताला तोड़ने की आवाज पर महिला की नींद खुल गई। इस बीच दो युवक बाहर निकल गए। महिला ने जब शोर मचाना शुरू किया तो तीसरे युवक ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
मारपीट के दौरान दोनों युवक चोरी किए गए गहने व नगदी लेकर फरार हो गए। उधर इस मामले में प्राथमिकी करने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित विकेश कुमार साह है। उसे आवश्यक पूछताछ के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।