गोपालगंज: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में गोपालगंज उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की। टीम ने नगर थाना क्षेत्र के खाप मकसूदपुर मलाही टोला के सामने गंडक नदी किनारे छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी शराब बरामद की।
अभियान के दौरान अधिकारियों ने मौके से 50 कार्टन (बड़ी बोतलें) देसी शराब जब्त की। प्रत्येक कार्टन में 9 लीटर शराब भरी थी। इस तरह कुल 450 लीटर अवैध देसी शराब की बरामदगी हुई। शराब की इस खेप को एक छोटे नाव के जरिए नदी के रास्ते कहीं और ले जाने की कोशिश की जा रही थी।
उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शराब तस्कर अक्सर नदी मार्ग को सुरक्षित मानकर खेप की ढुलाई करते हैं, लेकिन विभाग की सक्रियता के चलते उनकी यह साजिश नाकाम रही। मौके से शराब के कार्टन बरामद कर उन्हें जब्त कर लिया गया है। हालांकि, तस्करों के भाग जाने के कारण किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। टीम ने स्पष्ट किया कि फरार आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में नदी किनारे अवैध शराब का कारोबार लंबे समय से चल रहा था। विभाग की इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में अवैध शराब कारोबार पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
इस अभियान में उत्पाद विभाग की टीम के साथ स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद रहा। बरामद शराब को विधि सम्मत कार्रवाई के बाद नष्ट किया जाएगा।