गोपालगंज: जिले अंतर्गत बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में खरीफ महोत्सव शुरू किया गया। इस दौरान किसानों को खरीफ फसल की खेती से संबंधित जानकारी दी गई। उन्नत बीज से धान की खेती करने से संबंधित जानकारी दी गई। किसानों को बताया गया कि अब खेतों की जुताई कर धान की नर्सरी तैयार किया जा सकता है। धान के बिचड़े तैयार होने के बाद 15 जून से धान की रोपनी शुरू की जाती है।
हालांकि महोत्सव से दो दिन पहले ही यहां खरीफ फसल के बीज का वितरण शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना सामान्य बीज योजना सहित अन्य योजनाओं से किसानों को बीज उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए कृषि विभाग एवं सरकार की ओर से किसानों को अनुदानित दर पर बीज की व्यवस्था की गई है। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि बीज प्राप्त करने के लिए किसानों को कृषि विभाग के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के बाद किसानों के रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा।
ओटीपी लेकर किसान भवन में आने के बाद किसानों को तत्काल बीच उपलब्ध कराया जाएगा। अनुदान राशि किसानों के बैंक एकाउंट में भेजी जाएगी। मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मणिशंकर दास, प्रभारी बीएओ मनोहर राम, कृषि समन्वयक शेषनाथ गुप्ता, अनुशब्द वर्मा, बीटीएस संजय कुमार, कृषि सलाहकार उपेंद्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह, संजय दास, नित्यानंद त्रिवेदी, भरत राम, अभिषेक कुमार, वीरेंद्र प्रसाद सहित कई लोग शामिल थे।