गोपालगंज: बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के मझवलिया में शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए बिहार सरकार ने 65 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय की स्थापना की स्वीकृति प्रदान की है। इस उपलब्धि पर पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा तथा विभागीय मंत्री जनक राम के प्रति आभार जताया।
श्री तिवारी ने कहा कि अब तक गोपालगंज जिले में मात्र एक अंबेडकर छात्रावास था, जिसके कारण अनुसूचित जाति के बच्चों को शिक्षा और आवास की सुविधा के लिए भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब बिहार सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय से वंचित समाज के बच्चों के लिए शिक्षा का नया द्वार खुलेगा।
उन्होंने बताया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य की नीतीश सरकार गरीबों और जरूरतमंदों की बेहतरी के लिए लगातार कदम उठा रही हैं। इसी कड़ी में गोपालगंज जिले में चार और नए अंबेडकर छात्रावासों की स्वीकृति दी गई है, जिससे जिले के हजारों विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुरक्षित आवास की सुविधा मिल सकेगी।
मिथिलेश तिवारी ने इसे “सामाजिक न्याय और शैक्षणिक सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम” करार दिया और कहा कि यह योजना गरीबों और वंचितों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी।