Morning Bihar
News articles published in Bihar

गोपालगंज की मासूमों को मिला नया परिवार, अमेरिका में संवरेंगे सपने

कुछ माह पहले किसी सड़क से दत्तक ग्रहण संस्थान को मिली थी बच्चियां, अब अमेरिका में लिखेंगी नया अध्याय

0 56

- sponsored -

- sponsored -

गोपालगंज: संवेदनाओं से भरे एक ऐतिहासिक पल में गोपालगंज की दो अनाथ बालिकाओं को नया आशियाना और उज्ज्वल भविष्य मिला है। सोमवार को समाहरणालय परिसर स्थित जिला पदाधिकारी के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में दत्तकग्रहण नियमावली 2022 के तहत दोनों बालिकाओं को अमेरिका की एकल दंपति माता को विधिवत सौंपा गया।

दोनों बच्चियाँ कुछ माह पूर्व सड़क पर मिली थीं और तब से वे जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान, हजियापुर में देखरेख में थीं। अब वे अमेरिका में अपने नए जीवन की शुरुआत करेंगी।

- sponsored -

- sponsored -

जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि दत्तकग्रहण विनियम 2022 के अनुसार दो माह के भीतर अंतिम आदेश जारी करना आवश्यक है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि यदि कहीं कोई अनाथ या परित्यक्त बच्चा मिले तो तुरंत बाल संरक्षण इकाई को सौंपें। वहीं, नि:संतान दंपति CARA (Central Adoption Resource Authority) की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर बच्चे को गोद ले सकते हैं।

विशेष जानकारी के लिए समन्वयक विजय कुमार (मोबाइल: 8210491152) से संपर्क करने की अपील की गई। इस अवसर पर सहायक निदेशक प्रशांत मिश्रा, डॉ. मंकेश्वर कुमार सिंह, दिलीप कुमार, विजय कुमार पांडेय सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.