गोपालगंज: जिले अंतर्गत कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर रेलवे ढाला रोड से उत्पाद विभाग की टीम ने 270 पीस बंटी बबली के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही दो बाइक भी जप्त की गई। बताया जाता है कि शराब तस्कार यूपी से शराब लेकर जलालपुर रेलवे ढाला रोड से होकर बिहार में आ रहे थे। इसकी भनक उत्पाद विभाग को लग गई। उसके बाद उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
टीम ने इस रास्ते से होकर आने-जाने वाले वाहनों का जांच करने में जुट गई। इस दौरान 90 पीस बंटी बबली के साथ जादोपुर थाना क्षेत्र के दुखहरण जादोपुर गांव निवासी बुधराम यादव के पुत्र धर्मेंद्र यादव एवं कुचायकोट थाना क्षेत्र के बुढ़ी दलया गांव निवासी सरल महतो के पुत्र सूरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा 135 पीस बंटी बबली के साथ कुचायकोट थाना क्षेत्र के बुढ़ी दलया गांव निवासी वीरेंद्र महतो के पुत्र सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया।
जांच के क्रम में शराब तस्करों द्वारा प्रयोग में लाया गया दो बाइक भी जप्त कर लिया गया। वहीं कुचायकोट थाना क्षेत्र के बुद्धि दलिया गांव के ही रामलाल महतो के पुत्र गुरु चरण महतो को 45 पीस बंटी बबली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि आवश्यक पूछताछ के बाद गिरफ्तार चारों शराब तस्करों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दी गई।