गोपालगंज: उत्पाद अधिनियम के तहत बलहां गांव से एक आरोपित गिरफ्तार
पुलिस को लंबे समय से था इंतजार,
गोपालगंज: जिले अंतर्गत बैकुंठपुर थाना क्षेत्र से स्थानीय थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात छापेमारी कर उत्पाद अधिनियम के तहत एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात्रि थाना क्षेत्र के बलहां गांव में दलबल के साथ छापेमारी की गई। इस दौरान उत्पाद अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले के आरोपित को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित बलहां गांव निवासी पंकज पांडेय है।
इसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। इसके गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया था। गिरफ्तार आरोपित से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध शराब व शराब माफियाओं के विरुद्ध लगातर छापेमारी की जा रही है। किसी भी हाल में शराब माफियाओं को बख्सा नहीं जाएगा। उन्होंने शराब के धंधे से जुड़े लोगों के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही।