गोपालगंज: ईद-ए-मिलाद-उन-नबी जुलूस में गूंजा अमन और भाईचारे का संदेश, चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रही पुलिस
गोपालगंज: ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर जिले भर में निकाले गए जुलूस को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों, चौक-चौराहों और महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों पर भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की गई।
जुलूस के दौरान अमन-चैन और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए गोपालगंज पुलिस लगातार गश्त और निगरानी करती रही। इस दौरान विभिन्न जगहों पर पुलिस अधिकारियों ने खुद मोर्चा संभालते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
रंग-बिरंगे झंडों और नारों से गूंजते जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। पुलिस की सक्रियता और चौकसी से कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। प्रशासन ने बताया कि जिलेभर में कहीं भी अप्रिय स्थिति नहीं बनी और पूरा आयोजन भाईचारे के माहौल में सम्पन्न हुआ।
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, हर चौक-चौराहे पर पुलिस बल तैनात किए गए थे। भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए विशेष योजना बनाई गई थी। पुलिस ने श्रद्धालुओं से लगातार संवाद बनाए रखा और लोगों को सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया।
स्थानीय लोगों ने भी गोपालगंज पुलिस की इस मुस्तैदी की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन की सख्ती और संवेदनशीलता के कारण त्योहार शांति और भाईचारे के साथ सम्पन्न हुआ।