गोपालगंज: अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार समाहरणालय परिसर स्थित सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर वृद्ध मतदाताओं को जिला प्रशासन की ओर से 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश से सभी उपस्थित मतदाताओं को अवगत कराया गया। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उप विकास आयुक्त अभिषेक रंजन ने 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं एवम दिव्यांगजन मतदाताओं को मतदान केंद्र पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया।
वहीं अपर समाहर्ता द्वारा सभी को मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया। उपस्थित मतदाताओं को अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने घर से मतदान करने और पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में बीएलओ अली शेर ने स्थानीय भाषा में ईवीएम और वीवीपैट के आगामी निर्वाचन में प्रयोग पर आधारित एक ज्ञानवर्धक गीत की प्रस्तुति की।
उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. शशि प्रकाश राय ने उपस्थित वृद्धजन मतदाताओं को न सिर्फ मतदान के महत्व को बताया बल्कि आने वाली पीढ़ियों को मतदान के प्रति सजग और सशक्त लोकतंत्र में अपनी भूमिका निभाने पर बल दिया। अंत में सभी उपस्थित मतदाताओं को शुभकामनाएं देते हुए अधिकारियों द्वारा उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया। ज्ञातव्य हो कि गोपालगंज जिले के सभी प्रखंडों और अनुमंडल तथा मतदान केंद्रों पर भी 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।