पटना: बिहार सरकार का गन्ना उद्योग विभाग किसानों के लिए बड़ी सौगात लेकर आया है। गन्ना यंत्रीकरण योजना 2025-26 के तहत खेत की तैयारी से लेकर फसल की कटाई तक आधुनिक गन्ना यंत्रों पर किसानों को 50 से 60 प्रतिशत तक का अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है।
इस योजना में पहले चरण में 07 प्रकार के यंत्रों – डिस्क हैरो, पावर वीडर, पावर टिलर, लैंड लेवलर, लेजर लेवलर, रेज्ड मैनेजमेंट डिवाइस और रोटावेटर – को शामिल किया गया है। इन यंत्रों के लिए कुल 336 किसानों का चयन किया गया है।
चयनित किसानों को स्वीकृति पत्र के आधार पर SuMech पोर्टल (https://sugarcanemech.bihar.gov.in/) पर पंजीकृत विक्रेताओं से अनुदान राशि घटाकर शेष राशि (किसान अंश) का भुगतान कर यंत्र खरीदने की सुविधा दी गई है। विभाग ने किसानों को समय पर यंत्र क्रय कर योजना का लाभ लेने की अपील की है।
योजना के तहत किसानों को यह भी सूचित किया गया है कि स्वीकृति पत्र की वैधता 15 सितंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है। यानी किसान निर्धारित समयावधि में मशीनें खरीदकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
गन्ना उद्योग विभाग का कहना है कि आधुनिक यंत्रों के प्रयोग से खेती की लागत कम होगी, समय की बचत होगी और गन्ना उत्पादन में वृद्धि होगी। यह योजना न केवल गन्ना किसानों के लिए बल्कि पूरे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने में भी सहायक सिद्ध होगी।