Morning Bihar
News articles published in Bihar

अपराधियों पर नकेल कसने में जुटी गोपालगंज पुलिस, बैंकों व बाज़ारों में गश्ती जारी

0 103

- sponsored -

- sponsored -

गोपालगंज: जिले में अपराध पर अंकुश लगाने और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गोपालगंज पुलिस ने शनिवार को व्यापक दिवा गश्ती चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बैंकों, बाज़ारों, ज्वेलरी शॉप, एटीएम और वाहनों की सघन चेकिंग की गई।

पुलिस अधिकारियों की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई में संदिग्ध गतिविधियों पर नज़र रखते हुए आने-जाने वाले वाहनों की जांच की गई। साथ ही बैंक और एटीएम परिसर में तैनात गार्डों से भी सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली गई।

- sponsored -

- sponsored -

ज्वेलरी दुकानों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिसकर्मियों ने व्यापारियों और ग्राहकों को सतर्क रहने की अपील की। इस दौरान सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित कराने पर भी विशेष जोर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अपराधियों पर नज़र रखना, आपराधिक घटनाओं की रोकथाम करना और जिलेवासियों में सुरक्षा की भावना को और मजबूत करना रहा। गोपालगंज पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके और आम जनता निश्चिंत होकर अपनी दैनिक गतिविधियों में संलग्न रह सके।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.